Site icon Channel 009

रूट ने बनाए इतने शतक, कोहली-विलियम्सन और स्मिथ मिलकर भी नहीं कर पाए उतना

इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जो रूट इन दिनों शानदार फॉर्म में हैं। उन्होंने 2021 से लेकर अब तक टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 54 टेस्ट मैचों में 99 पारियों में 56.25 की औसत से 5063 रन बनाए हैं, जिसमें 19 शतक और 15 अर्धशतक शामिल हैं।

2021 से अब तक रूट ने जितने शतक अकेले बनाए हैं, उतने शतक भारत के विराट कोहली, न्यूजीलैंड के केन विलियम्सन और ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ ने मिलकर भी नहीं बनाए। इस दौरान रूट के बाद दूसरे नंबर पर केन विलियम्सन हैं, जिन्होंने 22 टेस्ट मैचों में 9 शतक बनाए। स्टीव स्मिथ ने 36 टेस्ट में 6 शतक लगाए, जबकि विराट कोहली ने 33 टेस्ट मैचों में केवल 3 शतक बनाए। इन तीनों के शतकों को जोड़ने पर कुल 18 शतक बनते हैं, जो रूट के 19 शतक से कम हैं।

2024 में रूट इस साल भी सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने अब तक 16 टेस्ट मैचों में 1470 रन बनाए हैं, जिसमें 6 शतक और 4 अर्धशतक शामिल हैं। वहीं, विलियम्सन, स्मिथ और कोहली ने मिलाकर इस साल 1418 रन बनाए हैं, जो रूट के रन से कम हैं।

रूट धीरे-धीरे सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड की ओर भी बढ़ रहे हैं। तेंदुलकर ने अपने टेस्ट करियर में 200 मैचों में 15921 रन बनाए थे, जबकि रूट ने अब तक 151 टेस्ट में 12886 रन बना लिए हैं। रूट की वर्तमान गति से ऐसा लगता है कि सचिन का रिकॉर्ड खतरे में पड़ सकता है।

Exit mobile version