यह हादसा बृहस्पतिवार को हुआ, जब गुलिस्तां सीएनजी पार्किंग से पर्यटकों को स्मारकों तक लाने वाली दो गोल्फ कार्ट दीवान ए आम बुकिंग विंडो के पास आपस में टकरा गईं। हादसे में एक महिला पर्यटक और गाइड सहित अन्य लोग चोटिल हो गए। महिला पर्यटक को प्राथमिक उपचार के बाद व्हीलचेयर पर बैठकर स्मारकों का अवलोकन करने भेजा गया। वहीं गाइड का इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा है।
अन्य पर्यटकों ने भी प्राथमिक उपचार के बाद स्मारकों का दौरा किया। गाइड और सुरक्षा कर्मियों ने सभी पर्यटकों को सुरक्षित बाहर निकाला और घायल गाइड असद को इलाज के लिए अस्पताल भेजा। लखनऊ की महिला पर्यटक नेहा के पैर में चोट आई थी, जिसका इलाज स्मारक के आकस्मिक उपचार केंद्र पर किया गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की