Site icon Channel 009

CG Election: निकाय चुनाव की तैयारी तेज, कांग्रेस पर्यवेक्षकों की नियुक्ति जल्द करेगी

CG Election:

कांग्रेस ने नगरीय निकाय चुनाव और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है। बुधवार को कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने जिला और शहर अध्यक्षों की बैठक ली।

इस बैठक में नगरीय निकाय चुनाव और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की रणनीति पर चर्चा की गई। इसके अलावा, धान खरीदी में हो रही अव्यवस्था और इस पर किए जा रहे आंदोलनों की रणनीति भी तय की गई। प्रदेश अध्यक्ष ने कांग्रेस द्वारा चलाए जा रहे संविधान रक्षक कार्यक्रम और पिछले महीने दिए गए कार्यक्रमों की भी समीक्षा की।

बैठक में दीपक बैज ने सभी निकायों में पर्यवेक्षकों की नियुक्ति के निर्देश दिए। उन्होंने जिला अध्यक्षों से कहा कि वे अपने क्षेत्रों के नगर पंचायतों और पालिकाओं के लिए पर्यवेक्षकों की नियुक्ति जल्द करें।

इसके अलावा, निगमों के लिए प्रदेश स्तर से प्रभारी नियुक्त किए जाएंगे। उन्होंने बूथ, सेक्टर, जोन और ब्लॉक स्तर पर खाली पदों पर जल्द नियुक्ति करने के भी निर्देश दिए। बैठक में पूर्व गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, सुशील आनंद शुक्ला और गिरीश दुबे सहित कई जिलाध्यक्ष मौजूद थे।

Exit mobile version