पूरा मामला:
- पेण्ड्रा सीएमओ कन्हैया लाल निर्मलकर का निलंबन
पेण्ड्रा नगर पालिका के तत्कालीन सीएमओ कन्हैया लाल निर्मलकर को डीएमएफ फंड में तकनीकी स्वीकृति से परे जाकर कार्य कराने के मामले में निलंबित किया गया है। उन्होंने नगरपालिका पेण्ड्रा में बहुद्देशीय उच्चतर माध्यमिक स्कूल और शासकीय शारीरिक प्रशिक्षण महाविद्यालय पेंड्रा के रेनोवेशन कार्य में 6 लाख 24 हजार रुपये के कार्य को तकनीकी स्वीकृति के अनुसार नहीं कराया था। जांच में दोषी पाए जाने पर उन्हें निलंबित किया गया है। उनका मुख्यालय अब संयुक्त संचालक नगरीय प्रशासन बिलासपुर रहेगा। - महासमुंद सीएमओ टामसन रात्रे का निलंबन
महासमुंद नगर पालिका के सीएमओ टामसन रात्रे को मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना के तहत बिना अनुमति के 50 लाख रुपये की दवाइयां खरीदने के आरोप में निलंबित किया गया है। जांच में उनके खिलाफ गंभीर अनियमितताएं पाई गईं। वे वर्तमान में नगर निगम रायपुर में राजस्व अधिकारी के पद पर कार्यरत हैं। उनका मुख्यालय अब संयुक्त संचालक नगरीय प्रशासन एवं विकास, क्षेत्रीय कार्यालय रायपुर रहेगा।
राज्य शासन ने दोनों अधिकारियों के खिलाफ निलंबन का आदेश जारी किया है।