Site icon Channel 009

UP Police Bharti 2024: फिजिकल परीक्षा की डेट घोषित, 16 दिसंबर से डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती और प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने सिपाही भर्ती के लिए फिजिकल परीक्षा (मेडिकल और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन) की तारीख घोषित कर दी है। यह प्रक्रिया 26 दिसंबर 2024 से शुरू होगी।

26 दिसंबर से शुरू होगी परीक्षा
भर्ती बोर्ड के अनुसार, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन (DV) और फिजिकल मानक परीक्षण (PST) 26 दिसंबर से शुरू होंगे। इस प्रक्रिया के लिए जिन अभ्यर्थियों को योग्य पाया गया है, वे 16 दिसंबर से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

16 दिसंबर को एडमिट कार्ड जारी होगा
अभ्यर्थी 16 दिसंबर 2024 से बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। बोर्ड ने जानकारी दी, “आरक्षी नागरिक पुलिस की सीधी भर्ती 2023 के लिए लिखित परीक्षा के बाद अर्ह पाए गए अभ्यर्थियों की DV/PST प्रक्रिया 26 दिसंबर 2024 से शुरू की जाएगी।”

महत्वपूर्ण जानकारी
अभ्यर्थियों से अनुरोध है कि विस्तृत जानकारी और सूचनाओं के लिए बोर्ड की वेबसाइट पर समय-समय पर विजिट करें।

Exit mobile version