Site icon Channel 009

टीकमगढ़ समाचार: गीता जयंती पर कुंडेश्वर धाम में दीपदान, साधु-संतों और श्रद्धालुओं ने लिया भाग

टीकमगढ़
जिले के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल कुंडेश्वर धाम में बुधवार रात गीता जयंती के अवसर पर दीपदान का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में साधु-संतों और श्रद्धालुओं ने भाग लिया। साथ ही जमडार नदी की महाआरती का आयोजन भी किया गया। टीकमगढ़ के एसडीएम संजय दुबे ने भी इस पवित्र कार्यक्रम में हिस्सा लिया।

पिछले तीन वर्षों से दीपदान की परंपरा
वैदिक सनातन परिवार के संयोजक दुष्यंत तिवारी ने बताया कि गीता जयंती और मोक्षदा एकादशी पर कुंडेश्वर धाम में दीपदान की परंपरा पिछले तीन वर्षों से चली आ रही है। इस बार भी उषा कुंड पर दीपदान के साथ भजन संध्या, महाआरती, और प्रसाद वितरण का आयोजन किया गया।

दिन में सांस्कृतिक कार्यक्रम, रात में दीपदान
दिन के समय कुंडेश्वर धाम परिसर में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। रात में जमडार नदी पर दीपदान हुआ, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लिया। दुष्यंत तिवारी ने बताया कि दीपदान से मनोकामनाएं पूरी होती हैं और यह श्रद्धा और आस्था का प्रतीक है।

यह आयोजन धार्मिक श्रद्धा और सामाजिक समर्पण का अद्भुत उदाहरण था।

Exit mobile version