भैसादंड में मंगलवार रात मोबाइल चोरी के शक में तीन युवकों के साथ बर्बरता की घटना सामने आई। चाय-नाश्ते की दुकान के संचालक और उसके साथियों ने तीनों को कमरे में बंधक बनाकर जमकर पीटा। इस घटना में एक युवक की अस्पताल में मौत हो गई।
रातभर कमरे में बंधक बनाकर पीटा
28 वर्षीय प्रमोद उईके, जो बिछुआ के मोहपानी का रहने वाला था, अपने साथी मजदूरों के साथ कुलबेहरा नदी की निर्माणाधीन पुलिया में काम करता था। मंगलवार शाम प्रमोद अपने साथियों अंकित और शांताराम के साथ गुटखा लेने निकला। गांव में चाय-नाश्ते की दुकान के संचालक ने मोबाइल चोरी के शक में तीनों को पकड़ा और दो अलग-अलग कमरों में बंद कर रातभर पीटा।
अस्पताल में छोड़ा, लेकिन बच नहीं सका जीवन
बुधवार सुबह प्रमोद को गंभीर हालत में जिला अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस के अनुसार, प्रमोद को अस्पताल लाने वाले आरोपी वहां से भाग निकले।
मोबाइल चोरी का शक बना वजह
ठेकेदार मुकेश ने बताया कि ढाबा से एक मोबाइल चोरी हुआ था। आरोपियों को शक था कि प्रमोद ने मोबाइल चुराया है। इसी कारण प्रमोद के साथ ज्यादा मारपीट की गई। आरोपियों ने प्रमोद, अंकित और शांताराम का मोबाइल भी छीन लिया था।
पुलिस की कार्रवाई जारी
पुलिस अब आरोपियों की तलाश कर रही है। यह घटना मानवता को शर्मसार करने वाली है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग उठ रही है।