Site icon Channel 009

इंडिगो: 400 यात्री इस्तांबुल में फंसे, खाने और रहने को तरसे

फ्लाइट रद्द होने से यात्रियों की परेशानी
इंडिगो की नई दिल्ली-मुंबई-तुर्किये जाने वाली उड़ान के करीब 400 यात्री इस्तांबुल हवाईअड्डे पर 24 घंटे तक फंसे रहे। उड़ान में देरी और रद्द होने से यात्री परेशान हो गए। एयरलाइन ने देरी का कारण “परिचालन संबंधी समस्याएं” बताया।

यात्रियों ने जताई नाराजगी

खाने और ठहरने की सुविधा नहीं

ठंड और अफरा-तफरी में लोग परेशान

कोई वैकल्पिक उड़ान नहीं

इंडिगो को खराब रैंकिंग मिली

यात्रियों ने एयरलाइन की सेवाओं पर सवाल उठाए हैं और बेहतर प्रबंधन की मांग की है।

Exit mobile version