Site icon Channel 009

मऊ में उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने किया मेडिकल कॉलेज खोलने का ऐलान

मऊ: उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने मधुबन थानाक्षेत्र के डुमरी मर्यादपुर गांव में इंदिरा गांधी हॉस्पिटल और रिसर्च सेंटर का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने प्रदेश के हर जिले में मेडिकल कॉलेज खोलने का ऐलान किया।

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि अब उत्तर प्रदेश के हर जिले में मेडिकल कॉलेज खोले जाएंगे। उन्होंने बताया कि लखनऊ से मऊ आने में अब केवल तीन घंटे लगते हैं, जबकि पहले यह यात्रा 8 से 10 घंटे में होती थी। इसके पीछे प्रदेश में हो रहे विकास को बताया।

उन्होंने यह भी कहा कि बीजेपी सरकार में प्रदेश में काफी बदलाव हुआ है। आज देश में इस्तेमाल होने वाली 65 प्रतिशत मोबाइलें उत्तर प्रदेश के नोएडा से बनती हैं। इसके अलावा, प्रदेश में यूनिवर्सिटीज की संख्या भी दोगुनी हो चुकी है और आज उत्तर प्रदेश में 65 मेडिकल कॉलेज संचालित हो रहे हैं। वहीं, सपा सरकार के समय केवल 12 सरकारी मेडिकल कॉलेज थे।

उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में भी बदलावों की बात की, बताते हुए कहा कि अब बेसिक शिक्षा में 1 करोड़ 92 लाख बच्चे गुणवत्ता वाली शिक्षा ले रहे हैं और माध्यमिक व उच्च शिक्षा में भी अद्भुत परिवर्तन हुआ है।

Exit mobile version