Site icon Channel 009

एमपी में अब घर बैठे होगी रजिस्ट्री, नया पोर्टल लाया गया सुविधा

मध्यप्रदेश में अब रजिस्ट्री प्रक्रिया को घर बैठे पूरा किया जा सकेगा। इसके लिए राज्य सरकार ने एक नया पोर्टल विकसित किया है, जिससे लोगों को बड़ी सुविधा मिल रही है।

राज्य में ई-पंजीयन और ई-मुद्रांक इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम का नया संस्करण ‘संपदा 2.0’ तैयार किया गया है। इस पोर्टल के माध्यम से अब कोई भी व्यक्ति अपने दस्तावेजों की रजिस्ट्री घर बैठे कर सकता है। अब कार्यालय जाने या किसी एजेंट की मदद लेने की जरूरत नहीं है।

संपदा 2.0 पोर्टल पर व्यक्ति खुद से पंजीकरण करके अपने दस्तावेज का पंजीयन कर सकता है और ई-स्टाम्प भी जारी कर सकता है। इस प्रक्रिया में आधार आधारित ई-केवायसी और यूनिक आईडी से संपत्ति की पहचान की जाएगी। इसके साथ ही संपत्ति के मूल्यांकन के लिए जियो मैपिंग का इस्तेमाल होगा और सभी शुल्क संपदा वॉलेट से भुगतान किए जा सकेंगे।

संपदा 2.0 में चुनिंदा दस्तावेजों के लिए फेसलेस पंजीयन का विकल्प भी दिया गया है, जिससे पंजीयन कार्यालय आने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इस सुविधा से लोग काफी खुश हैं, जैसे गुना के विष्णु प्रसाद बशैंया और रतलाम के राकेश पाटीदार ने बताया कि इस प्रक्रिया में उन्हें किसी गवाह की जरूरत नहीं पड़ी और रजिस्ट्री भी मोबाइल पर तुरंत मिल गई।

Exit mobile version