अस्पताल में महिला की सुरक्षा के लिए चार महिला पुलिसकर्मी तैनात थे, लेकिन महिला ने उन्हें चकमा देकर बच्चे को लेकर फरार हो गई। घटना के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया और पूरे जिले में अलर्ट जारी कर दिया गया है।
हॉस्पिटल के सीसीटीवी फुटेज की जांच में पता चला कि कैमरे बंद थे, जिससे महिला के फरार होने का कोई सुराग नहीं मिल सका। यह अस्पताल प्रबंधन की बड़ी लापरवाही मानी जा रही है। पुलिस ने फरार महिला कैदी की तलाश तेज कर दी है।