Site icon Channel 009

बूंदी: रामगढ़ विषधारी से खुशखबरी, शावक के साथ दिखी मादा बाघिन

बाघिन और शावक की तस्वीर ने बढ़ाई खुशी
रामगढ़ विषधारी टाइगर रिजर्व से जिलेवासियों के लिए खुशी की खबर आई है। शुक्रवार को बाघिन आरवीटी 03 को अपने शावक के साथ वन्य क्षेत्र में घूमते हुए देखा गया। कैमरे में बाघिन और उसके शावक की तस्वीर कैद हुई है।

शावक की उम्र डेढ़ से दो महीने
बाघिन आरवीटी 03 पिछले दो महीने से एक ही स्थान पर स्थिर नजर आ रही थी। डीसीएफ संजीव शर्मा के अनुसार, शावक की उम्र करीब डेढ़ से दो महीने बताई जा रही है। यह घटना अभ्यारण क्षेत्र में बाघों की बढ़ती संख्या का संकेत देती है।

वन्यजीव प्रेमियों में खुशी
शावक की मौजूदगी ने वन्यजीव प्रेमियों और जिलेवासियों में खुशी की लहर दौड़ा दी है। वन विभाग द्वारा शावक की लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है ताकि उसकी सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

पिछले अनुभव
गौरतलब है कि 4 दिसंबर को रणथंभौर टाइगर रिजर्व से एक बाघिन के निधन के बाद उसके दो शावक बेसहारा हो गए थे। वन विभाग ने इन्हें कोटा के अभेड़ा बायोलॉजिकल पार्क में मानवीय प्रयासों से बचाया और पाला। अब रामगढ़ विषधारी टाइगर रिजर्व में बाघों का कुनबा बढ़ने लगा है।

Exit mobile version