Site icon Channel 009

सीकर में प्याज सस्ता हुआ, किसानों और खरीदारों को राहत

शादी सीजन थमते ही गिरा प्याज का दाम
सीकर मंडी में प्याज के भावों में तेज गिरावट देखने को मिली है। एक हफ्ते पहले 40 रुपए प्रति किलो बिकने वाला प्याज अब सिर्फ 25 रुपए प्रति किलो मिल रहा है। शादियों और मांगलिक कार्यों के थमने से मांग कम हुई है, जिससे भाव नीचे आ गए हैं।


प्याज की आवक बढ़ी


किसानों को मिल रहा लागत मूल्य


नए प्याज की बुवाई जारी


व्यापारियों और किसानों की राय
शादी सीजन खत्म होने के साथ ही प्याज के भावों में गिरावट आ रही है। मंडी में सीकर और आसपास के क्षेत्रों से प्याज की आवक बढ़ने लगी है, जिससे किसानों और खरीदारों को राहत मिली है।

Exit mobile version