छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में 18 दिसंबर को गुरु घासीदास जयंती के अवसर पर शुष्क दिवस घोषित होने के बावजूद, गंगापुर स्थित शासकीय अंग्रेजी शराब दुकान के पास अवैध शराब की बिक्री हो रही थी। आबकारी विभाग की टीम ने छापा मारकर 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया और 37 लीटर शराब जब्त की। इनमें से 29.79 लीटर शराब मिलावटी थी।
आरोपियों की गिरफ्तारी
आबकारी विभाग के सहायक जिला अधिकारी रंजीत गुप्ता के नेतृत्व में कार्रवाई की गई। चखना दुकान से प्रमोद गुप्ता नामक युवक शराब बेचते हुए पकड़ा गया, वहीं रामकुमार नामक आरोपी से मिलावटी शराब बरामद की गई।
मिलावट की पुष्टि
आबकारी विभाग ने जब्त की गई शराब की तकनीकी जांच की, जिसमें पाया गया कि शराब में पानी मिलाया गया था। रामकुमार मिलावट के लिए जिम्मेदार था, और उसके घर से शराब के ढक्कन भी बरामद किए गए।
शराब दुकान के कर्मचारियों की भूमिका पर सवाल
आबकारी विभाग ने शासकीय शराब दुकान के पास अवैध शराब बिक्री और मिलावट की संभावना जताई है, और इसमें कर्मचारियों की भूमिका संदिग्ध पाई जा रही है। बगैर उनकी मिलीभगत के यह काम संभव नहीं लगता।