सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस का दल मौके पर पहुंचा, जहां रेंवतसिंह की ढाणी से आगे सड़क किनारे करीब 207 कारतूसों के खोल पड़े मिले। इनमें 7.62 एमएम, एसएलआर, पॉइंट 56 और 9 एमएम के कारतूसों के खोल शामिल थे। इन खोलों को अलग-अलग डिब्बों में भरकर पुलिस ने कोतवाली पहुंचाया।
पुलिस अब यह जांचने की कोशिश कर रही है कि ये कारतूस के खोल यहां किसने फेंके थे। इस घटना से पहले शहर के शिव मार्ग पर भी पुलिस ने लावारिस स्थिति में जिंदा बम बरामद किए थे।