Site icon Channel 009

सड़क किनारे मिले कारतूसों के खोलों ने चौंकाया

जैसलमेर मुख्यालय के पास जोधपुर-बाड़मेर लिंक रोड पर बुधवार सुबह सड़क किनारे कारतूसों के खाली खोल मिले, जिससे राहगीर और बाद में मौके पर पहुंची पुलिस पार्टी भी हैरान रह गई।

सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस का दल मौके पर पहुंचा, जहां रेंवतसिंह की ढाणी से आगे सड़क किनारे करीब 207 कारतूसों के खोल पड़े मिले। इनमें 7.62 एमएम, एसएलआर, पॉइंट 56 और 9 एमएम के कारतूसों के खोल शामिल थे। इन खोलों को अलग-अलग डिब्बों में भरकर पुलिस ने कोतवाली पहुंचाया।

पुलिस अब यह जांचने की कोशिश कर रही है कि ये कारतूस के खोल यहां किसने फेंके थे। इस घटना से पहले शहर के शिव मार्ग पर भी पुलिस ने लावारिस स्थिति में जिंदा बम बरामद किए थे।

Exit mobile version