Site icon Channel 009

होम लोन के लिए स्पॉट सैंक्शन कैंप्स, लोगों को मिला फायदा

आधार हाउसिंग फाइनेंस ने जयपुर और आसपास के छोटे शहरों में स्पॉट सैंक्शन कैम्प्स का आयोजन किया। इस पहल का उद्देश्य प्रधानमंत्री आवास योजना- अर्बन 2.0 (PMAY-U 2.0) के तहत घर खरीदने को और अधिक किफायती बनाना था। इस कैम्प के दौरान जयपुर, बीकानेर, झुंझुनू, सीकर, देवली, कोटपुतली, शाहपुरा, भीलवाड़ा और नागपुर जैसे शहरों के लोग बड़े पैमाने पर लाभान्वित हुए।

आधार हाउसिंग फाइनेंस लि. ने 12 से 15 दिसंबर, 2024 तक अपने शाखा कार्यालयों में यह कैम्प आयोजित किया। इसका मुख्य उद्देश्य लोगों को पीएमएवाय योजना के बारे में जागरूक करना और बिना किसी परेशानी के होम लोन स्वीकृति दिलवाना था।

आधार हाउसिंग ने राजस्थान में अपनी 54 शाखाओं के नेटवर्क के माध्यम से अपनी उपस्थिति बढ़ाई है, ताकि लोगों को आसानी से लोन मिल सके। इस योजना का खास ध्यान कम आय वाले वर्ग (EWS, LIG, और MIG) पर है, ताकि वे अपना पहला घर खरीद सकें।

कैम्प में लोगों को पीएमएवाय-यू 2.0 योजना के बारे में जानकारी दी गई और पात्रता मानदंड पर मार्गदर्शन किया गया। साथ ही, उपभोक्ताओं को होम लोन की स्वीकृति के पत्र भी मौके पर दिए गए।

आधार हाउसिंग फाइनेंस के प्रबंध निदेशक और सीईओ ऋषि आनंद ने कहा, ‘‘हमारा उद्देश्य है कि हर किसी को अपना घर मिले, खासकर समाज के कमजोर वर्गों को। हम पीएमएवाय-यू 2.0 योजना के प्रमुख ऋण भागीदार के रूप में इस उद्देश्य को पूरा करने में मदद करना चाहते हैं।’’

Exit mobile version