Site icon Channel 009

कलेक्टर का आंगनवाड़ी केंद्र का औचक निरीक्षण, प्राइवेट से बेहतर काम करने की दी सलाह

दमोह। कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने सुभाष कालोनी और मोरगंज के आंगनवाड़ी केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर को मोरगंज गल्ला मंडी केंद्र पर कोई भी बच्चा नहीं मिला, जबकि लिस्ट में बच्चों के नाम दर्ज थे। एएनएम ने बताया कि आसपास के लोग प्राइवेट में जाकर टीकाकरण करा रहे हैं। कलेक्टर ने इस पर नाराजगी जताते हुए कहा कि शासकीय सिस्टम पर विश्वास जताइए और प्राइवेट से बेहतर काम कीजिए ताकि लोग शासकीय वैक्सीन लगवाने आएं।

सुभाष कॉलोनी के केंद्र पर कलेक्टर को बच्चों की संख्या से संतोष हुआ। उन्होंने टीकों को सही तरीके से कोल्ड चैन में रखने और टीकाकरण के बाद रिकॉर्ड को ठीक से भरने के निर्देश दिए। इसके अलावा, कलेक्टर ने कहा कि टीका लगाने के बाद हितग्राही को कम से कम आधे घंटे तक केंद्र पर रोकने की सलाह दी।

Exit mobile version