Site icon Channel 009

9.56 लाख की लूट का आरोपी गिरफ्तार

इंदिरापुरम: वैभव खंड स्थित भारतीय स्टेट बैंक के बाहर आठ नवंबर को हुई 9.56 लाख रुपये की लूट के मामले में फरार आरोपी गैंगस्टर अभिषेक उर्फ लैपर्ड को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

आठ नवंबर को दिन-दहाड़े मंगल चौक के पास स्थित बैंक के बाहर दो पेट्रोल पंप कर्मचारियों से लूट की घटना हुई थी। इस मामले में अभिषेक उर्फ लैपर्ड फरार था। उसके खिलाफ पहले से ही कई मामले दर्ज थे, जिनमें गैंगस्टर एक्ट भी शामिल था।

पुलिस ने आरोपी को घुकना मोड़ के पास से गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने कई वारदातों को अंजाम देने की बात स्वीकार की है। पुलिस ने कहा कि फरार अन्य आरोपियों के बारे में भी जानकारी मिली है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Exit mobile version