दिल्ली-एनसीआर के नोएडा सेक्टर-70 स्थित एक प्ले स्कूल में वॉशरूम में हिडन कैमरा पाया गया। यह घटना तब सामने आई जब एक महिला टीचर को बल्ब के होल्डर में कुछ असामान्य सी चमक दिखी। शंका होने पर उन्होंने जांच की, और पाया कि उसमें एक स्पाई कैमरा लगा हुआ है। इसके बाद उन्होंने स्कूल के गार्ड से जांच करवाई, जिन्होंने बताया कि यह कैमरा स्कूल के डायरेक्टर नवनिश सहाय के कहने पर लगाया गया था।
महिला टीचर ने पहले डायरेक्टर की पत्नी से शिकायत की, लेकिन जब कोई जानकारी नहीं मिली, तो उन्होंने पुलिस से संपर्क किया। पुलिस ने जांच की और कैमरा बरामद किया। मामले की जांच शुरू करते हुए पुलिस ने डायरेक्टर नवनिश सहाय को गिरफ्तार कर लिया और सिक्योरिटी गार्ड से भी पूछताछ की जा रही है। महिला टीचर का आरोप है कि पहले भी वॉशरूम में एक टूटा हुआ कैमरा पाया जा चुका था, हालांकि अब बरामद कैमरे में किसी तरह की रिकॉर्डिंग नहीं मिली है।
प्लेस्कूल का हाल: यह प्ले स्कूल अप्रैल 2024 में खोला गया था और इसमें आठ बच्चे पढ़ाई कर रहे हैं। दो महिला टीचर, एक मेड और दो गार्ड भी काम करते हैं। पुलिस ने अब स्कूल में काम कर रहे अन्य कर्मचारियों से भी पूछताछ शुरू कर दी है।
डायरेक्टर का संदिग्ध व्यवहार: जांच में पता चला कि डायरेक्टर ने नवंबर 2023 में इस हिडन कैमरे को ऑनलाइन मंगवाया था। यह कैमरा आईपी बेस्ड है और डायरेक्टर ने पिछले 20 दिनों से अपने मोबाइल पर लाइव स्ट्रीमिंग देखी थी। पुलिस अब डायरेक्टर के मोबाइल और लैपटॉप की जांच कर रही है।