अंबाला के जैन बाजार और सर्राफा बाजार में गंदगी और एसिड के इस्तेमाल के कारण आसपास का इलाका प्रदूषित हो रहा है। यहां की बदबू से लोगों को सांस लेने में भी मुश्किल हो रही है। इस समस्या को लेकर प्याऊ पंचायत जैन बाजार के पदाधिकारियों ने सीएम विंडो पर शिकायत दी है।
दुकानदारों का कहना है कि सोने का काम करने वाले लगभग 800 से 900 कारीगर दुकानों के ऊपरी मंजिलों पर काम करते हैं, लेकिन वहां बने शौचालयों के लिए कोई टैंक नहीं है। इस वजह से सारी गंदगी सीधे नालियों में चली जाती है, जिससे पूरे क्षेत्र में बदबू फैल जाती है और लोगों को परेशानी होती है।
प्रधान राकेश जैन ने बताया कि उन्होंने कई बार दुकान मालिकों से इस समस्या का समाधान करने की अपील की, लेकिन वे नहीं माने। कभी-कभी उन्होंने दुकानों के ऊपर बने शौचालयों पर ताला भी लगाया, लेकिन कारीगर फिर भी शौचालय का इस्तेमाल करते रहे। इसलिए उन्हें सीएम विंडो पर शिकायत करनी पड़ी।
सर्राफा दुकानदार विजित वर्मा ने बताया कि सोने और चांदी की पॉलिश के लिए कारीगर जो एसिड इस्तेमाल करते हैं, वह काफी गाढ़ा होता है, जबकि उसमें 80 प्रतिशत पानी होना चाहिए। सर्दियों में एसिड से निकलने वाला धुंआ नीचे आ जाता है, जिससे बाजार में आने वाले लोगों को सांस लेने में बहुत दिक्कत होती है।
किराना स्टोर संचालक हर्ष जैन ने बताया कि इस बदबू के कारण उनकी दुकान पर आने वाली महिलाओं को भी परेशानी हो रही है, और उन्हें मुंह पर कपड़ा बांधकर गुजरना पड़ता है। इससे उनकी दुकानदारी पर असर पड़ रहा है।
स्थानीय निवासी विनोद जैन ने बताया कि उन्हें दिल की बीमारी है और बदबू और गैस के कारण उन्हें सांस लेने में दिक्कत होती है। उनके बच्चे भी अक्सर बीमार हो जाते हैं, इसलिए वह उन्हें बाहर नहीं निकलने देते।