अयोध्या कैंट रेलवे स्टेशन पर ट्रैक की मरम्मत और अन्य कामों के चलते रेलवे ने कई ट्रेनों को निरस्त किया और कुछ के रूट में बदलाव किया। इससे अयोध्या और अकबरपुर होते हुए ट्रेनों का संचालन दिनभर प्रभावित रहा। जिन ट्रेनों को निरस्त किया गया उनमें उत्सर्ग, बरेली-वाराणसी, इंटरसिटी एक्सप्रेस और मऊ एक्सप्रेस शामिल हैं। वहीं, फरक्का, किसान, सरयू यमुना, दून, इंदौर पटना और सद्भावना एक्सप्रेस जैसे 10 ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया।
इस बदलाव का असर यात्रियों पर पड़ा। कई यात्री जो बिना सूचना के स्टेशन पहुंचे थे, उन्हें नई ट्रेन और रूट की जानकारी नहीं थी। दिल्ली जाने के लिए कैफियात ट्रेन का इंतजार कर रहे रवींद्र कुमार ने कहा कि अब शाम तक ही ट्रेन मिलेगी। टांडा के श्यामजीत ने बताया कि वाराणसी जाने के लिए कोई ट्रेन नहीं है, अब बस से जाना पड़ेगा।
इस स्थिति से निपटने के लिए कुछ यात्रियों ने अपने टिकट भी निरस्त कराए। बृहस्पतिवार को कुल 49 यात्रियों ने आरक्षण केंद्र पर जाकर अपने टिकट कैंसिल किए।