Site icon Channel 009

जम्मू की खाई में गिरी टैक्सी: 10 लोगों की मौत, बिहार के 9 लोग शामिल

जम्मू के रामबन में गुरुवार रात को एक टैक्सी ने 300 फीट गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई, जिनमें से 9 लोग बिहार के रहने वाले थे।

हादसा 28 मार्च को देर रात सवा एक बजे जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे 44 पर रामबन के बैटरी चश्मा इलाके में हुआ। टैक्सी श्रीनगर से जम्मू जा रही थी, लेकिन भारी बारिश के चलते उसका पिछला भाग फिसलकर खाई में गिर गया।

अब तक 10 यात्रियों के शव खाई से निकाल लिए गए हैं। मृतकों में जम्मू के अंब घ्रोथा के बलवान सिंह (47) और बिहार के कई लोग शामिल हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हादसे पर दुख जताया और मृतकों के परिजनों को आर्थिक सहायता की घोषणा की है।

केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने भी हादसे की सूचना देते हुए गहरी संवेदना जताई।

Exit mobile version