गांव में पेयजल टंकी भरने के लिए लगी बोरिंग की केबल लगभग सात दिन से जल चुकी है, लेकिन अब तक इसे बदला नहीं गया। आरोप है कि जिम्मेदार अधिकारी फोन नहीं उठाते और ठेकेदार के लोग भी संतोषजनक जवाब नहीं दे रहे हैं। इसके कारण एक सप्ताह से पेयजल सप्लाई ठप पड़ी है। कड़ाकड़ाती सर्दी में ग्रामीणों को सुबह और शाम को पानी की तलाश में जुटे रहना पड़ता है।
ग्रामीणों का कहना है कि एक सप्ताह से पेयजल टंकी को भरने के लिए लगी बोरिंग की केबल जल चुकी है, लेकिन अब तक इसे बदला नहीं गया। जलदाय विभाग की उदासीनता के कारण पानी की आपूर्ति बाधित है। लोग हैंडपंपों पर घंटों लाइन में लगकर पानी जुटाने को मजबूर हैं। अगर स्थिति यही रही तो गर्मियों में गांव वालों की प्यास कैसे बुझेगी।
जिम्मेदार अधिकारी का बयान
लोकेन्द्र सिंह, कनिष्ठ अभियंता, जलदाय विभाग, थानागाजी ने कहा कि ग्रामीणों का आरोप गलत है। केवल दो दिन से सप्लाई बंद है। बोरिंग की केबल जल चुकी थी और दो दिन पहले ही इसकी सूचना मिली थी। स्टोर में केबल उपलब्ध नहीं थी, लेकिन अब कहीं और से केबल मंगवा ली गई है और गुरुवार सुबह पेयजल सप्लाई सुचारू कर दी जाएगी।