Site icon Channel 009

सीसामऊ नाला अतिक्रमण: सपा विधायक ने मांगा समय, महापौर बोलीं- एक सेकंड का भी नहीं

कानपुर के सीसामऊ नाले में एक बच्ची की मौत के बाद नगर निगम ने अतिक्रमण हटाने का अभियान तेज कर दिया। इस अभियान का नेतृत्व महापौर प्रमिला पांडे ने किया। मौके पर पहुंची सपा विधायक नसीम सोलंकी ने अभियान रोकने और एक सप्ताह का समय मांगा, लेकिन महापौर ने साफ इंकार कर दिया और कहा कि एक सेकंड का भी समय नहीं मिलेगा।

कैसे शुरू हुआ मामला?
ग्वालटोली थाना क्षेत्र में 5 साल की बच्ची रागनी नाले में गिरकर मौत का शिकार हो गई थी। इस हादसे के बाद नगर निगम पर सवाल उठने लगे। इसके चलते महापौर प्रमिला पांडे प्रवर्तन दस्ते और बुलडोजर के साथ अतिक्रमण हटाने के लिए मौके पर पहुंचीं।

क्या हुआ मौके पर?
नगर निगम ने अनाउंसमेंट कर लोगों को घर खाली करने का आदेश दिया। इस दौरान सपा विधायक नसीम सोलंकी मौके पर पहुंचीं और महापौर से एक सप्ताह का समय मांगा। महापौर ने बच्ची की मौत का हवाला देते हुए कहा कि अब और देरी नहीं होगी। उन्होंने विधायक को वहां से जाने के लिए कह दिया ताकि दबाव न बने।

महापौर ने क्या कहा?
महापौर प्रमिला पांडे ने कहा कि सीसामऊ नाले का पूरा अतिक्रमण हटाया जाएगा। किसी प्रकार का भेदभाव नहीं होगा। उन्होंने कहा, “बच्ची को वापस नहीं ला सकते, लेकिन परिवार की पूरी जिम्मेदारी लेंगे। बिना कनेक्शन के लोग बिजली और अन्य सुविधाओं का अवैध इस्तेमाल कर रहे हैं। इसे बंद किया जाएगा।”

अभियान की स्थिति
ईदगाह से वीआईपी रोड तक नाले पर बने सभी स्थाई और अस्थाई अतिक्रमण हटाए गए। नाले को ढकने के कारण सफाई में आ रही दिक्कतों को दूर करने के लिए यह अभियान चलाया गया। महापौर ने कहा कि यदि कहीं गलती हो रही है तो तुरंत उन्हें सूचित किया जाए।

Exit mobile version