Site icon Channel 009

अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई, फुटपाथ से सामान हटवाया

धौलपुर. हरदेव नगर से लाल बाजार तक फुटपाथ पर किए गए अस्थाई कब्जे और बाहर रखे सामान को हटाने की कार्रवाई की गई। नगर परिषद और यातायात पुलिस ने मौके पर जुर्माना भी वसूला, जिससे दुकानदारों में हड़कंप मच गया।

पत्रिका की खबरों के बाद जागे अधिकारी
शहर में दुकानदारों द्वारा फुटपाथ पर सामान रखने और सड़क पर गलत तरीके से वाहन खड़े करने से जाम की समस्या बढ़ गई थी। आम लोगों को आने-जाने में परेशानी हो रही थी। इस मुद्दे को लेकर पत्रिका ने लगातार खबरें प्रकाशित कीं।
– 2 दिसंबर: “दिखावटी साबित हुई नगर परिषद की अतिक्रमण हटाओ मुहिम”
– 4 नवंबर: “व्यस्त चौराहों पर नहीं सुधर रहे हालात, अब जाम बन रहा सिरदर्द”
– 24 नवंबर: “नगर परिषद की ढिलाई से वापस जमे अतिक्रमी”

इन खबरों के बाद जिम्मेदार अधिकारियों ने कार्रवाई शुरू की।

कार्रवाई में कौन-कौन शामिल
मुख्य सफाई निरीक्षक प्रकाश श्रीवास्तव और यातायात पुलिस अधिकारी टीनू सोगरवाल ने हरदेव नगर से लाल बाजार तक अभियान चलाया। फुटपाथ पर रखे सामान को हटाकर चालान किया गया और जुर्माना वसूला। इस अचानक कार्रवाई से दुकानदारों में हड़कंप मच गया।

Exit mobile version