Site icon Channel 009

जयपुर LPG टैंकर ब्लास्ट: हादसे में उदयपुर की बस भी शामिल, 32 सवारियों में से 22 सुरक्षित

राजस्थान के जयपुर में शुक्रवार को हुए LPG टैंकर ब्लास्ट हादसे में उदयपुर की एक बस भी शामिल थी। यह बस उदयपुर की लेकसिटी ट्रैवल्स की थी और इसमें ज्यादातर सवारियां उदयपुर जिले की थीं। हादसे में बस ड्राइवर और खलासी भी घायल हो गए।

सूचना के अनुसार, यह बस उदयपुर से गुरुवार रात 9 बजे रवाना हुई थी। बस को साहीद नामक ड्राइवर चला रहा था और कालू खलासी था। बस में कुल 32 सवारियां थीं, जिनमें से एक सवारी अजमेर में उतर गई थी।

लेकसिटी ट्रैवेल्स के संचालक कादर खान के मुताबिक, 22 सवारियों से संपर्क हो चुका है और वे सभी सुरक्षित हैं। हालांकि, 10 सवारियों के मोबाइल नंबर पर संपर्क नहीं हो पा रहा है।

जयपुर हादसे के बाद उदयपुर में भी पुलिस तंत्र सक्रिय हो गया है और ट्रैवेल्स संचालक ने सभी सवारियों की सूची पुलिस को दी है। इस हादसे में अब तक 9 लोगों की मौत हो चुकी है और 45 लोग घायल हैं। मौत और घायलों की पहचान मुश्किल हो रही है क्योंकि चेहरे बहुत बुरी तरह से झुलस गए हैं।

Exit mobile version