Site icon Channel 009

मायावती ने बाबा साहेब के अपमान पर कांग्रेस और भाजपा को घेरा

लखनऊ:

बसपा सुप्रीमो मायावती ने गृहमंत्री अमित शाह की बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर पर की गई टिप्पणी को लेकर कांग्रेस और भाजपा दोनों पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि इन दोनों पार्टियों की राजनीति केवल स्वार्थ और छलावा है।

मायावती का बयान:

बसपा का योगदान:

मायावती ने कहा कि बाबा साहेब और बहुजन समाज के संतों व महापुरुषों को सम्मान केवल बसपा सरकार में ही मिला।
उन्होंने सपा पर भी आरोप लगाते हुए कहा कि इस पार्टी ने द्वेष के चलते जनहित योजनाओं और नई संस्थाओं के नाम बदल दिए।

कांग्रेस और भाजपा पर हमला:

उन्होंने कहा कि बाबा साहेब के आत्मसम्मान को आघात पहुंचाने में सभी पार्टियां बसपा के खिलाफ षडयंत्र करती हैं।
कांग्रेस और भाजपा पर उन्होंने स्वार्थ की राजनीति करने का आरोप लगाया।

कांग्रेस का आंदोलन:

बाबा साहेब पर गृहमंत्री की टिप्पणी के बाद कांग्रेस ने भाजपा के खिलाफ आंदोलन तेज कर दिए हैं और देशभर में प्रदर्शन किए जा रहे हैं।

Exit mobile version