Site icon Channel 009

इंदौर में केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग, काले धुएं से ढका आसमान

फायर ब्रिगेड की 6 गाड़ियां आग बुझाने में जुटीं

इंदौर: मध्यप्रदेश के इंदौर में एक केमिकल फैक्ट्री में आग लगने से हड़कंप मच गया। यह घटना बाणगंगा थाना क्षेत्र के सांवेर रोड पर स्थित पुष्टा फैक्ट्री की है। आग इतनी भीषण थी कि उसकी लपटें पास की फैक्ट्री तक जा पहुंचीं।

फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीम मौके पर

घटना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की 6 गाड़ियां और 30 से ज्यादा दमकलकर्मी आग बुझाने में जुट गए। पुलिस भी मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है।

समय पर फैक्ट्री कर्मचारी बाहर निकले

फैक्ट्री में काम कर रहे सभी कर्मचारी समय पर बाहर निकल आए, जिससे जान-माल की बड़ी हानि होने से बच गई। हालांकि, आग को बुझाने में करीब 1 घंटे का समय बीत चुका है, लेकिन अभी तक इसे पूरी तरह काबू में नहीं किया जा सका है।

पुलिस ने शुरू की जांच

पुलिस आग लगने के कारणों की जांच कर रही है। दमकलकर्मी लगातार आग पर काबू पाने के प्रयास कर रहे हैं। इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल है, और आसमान में काले धुएं का गुबार छाया हुआ है।

Exit mobile version