Site icon Channel 009

जयपुर में ज्वेलर के घर में चोरी: बदमाश ने गेट के कुंडे काटकर घुसा, तिजोरी तोड़कर 10 लाख के गहने चोरी

जयपुर में एक ज्वेलर के घर चोरी का मामला सामने आया है। गेट के कुंदे काटकर बदमाश घर के अंदर घुसा। फिर तिजोरी तोड़कर उसमें रखे 10 लाख रुपए कीमत के गहने चोरी कर ले गया। मुहाना थाने में पीड़ित ज्वेलर ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। पुलिस वारदातस्थल के पास लगे CCTV फुटेजों को खंगालने पर बाइक सवार चोर नजर आ रहा है। हेड कॉन्स्टेबल प्रेम सिंह ने बताया- नारायण विहार जगन्नाथपुरा मुहाना निवासी धर्मराज सोनी के घर चोरी हुई है। उनकी शिवराज नगर मदरामपुरा में श्रीकृष्णा ज्वेलर्स के नाम से शॉप है। 30 मार्च को किसी काम से उन्हें भीलवाड़ा जाना था। दोपहर करीब 1 बजे दुकान बंद कर सोने-चांदी के गहनों को बैग लेकर घर आ गए। घर की तिजोरी में गहनों को रखकर पत्नी के साथ भीलवाड़ा चले गए। 31 मार्च की रात को बदमाशों ने चोरी के लिए मकान को निशाना बनाया। घर में लगे गेटों के कुंदों को काटकर बदमाश अंदर घुसे। अलमारी और तिजोरी को तोड़कर उसमें रखे करीब 10 लाख रुपए के गहने चोरी कर ले गए। अगले दिन सुबह पड़ोसियों ने ज्वेलर को घर में चोरी की सूचना दी। भीलवाड़ा से वापस लौटने ज्वेलर ने मुहाना थाने में चोरी की शिकायत दर्ज करवाई। घर के बाहर लगे CCTV फुटेज को खंगालने पर बाइक सवार एक संदिग्ध नजर आ रहा है। बाइक को मकान के पीछे खड़ा कर आने के बाद बैग टांगे बदमाश ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया।

Exit mobile version