Site icon Channel 009

नहर का ओवरफ्लो पानी से खेत में बाढ़, किसानों को हुआ नुकसान

रामगंजबालाजी क्षेत्र के बन का खेड़ा माइनर पर ओवरफ्लो होने से गेहूं के खेत में पानी भर गया। अन्थड़ा गांव के मोहन सिंह हाड़ा ने बताया कि कुछ दिन पहले इस माइनर के पास उन्होंने अपने खेत में गेहूं की बुवाई की थी, और अब गेहूं अंकुरित होने लगे थे।

शनिवार रात माइनर ओवरफ्लो हो गया, जिससे लगभग तीन बीघा गेहूं की फसल डूब गई और अब वह नष्ट होने के कगार पर है। किसान ने सीएडी के कर्मचारियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की है, साथ ही फसल के नुकसान का मुआवजा दिलवाने की भी अपील की है।

किसानों का कहना है कि माइनर का आधा-अधूरा पक्का निर्माण हुआ है, जिससे ओवरफ्लो की समस्या बढ़ गई है। यदि नहर का पक्का निर्माण किया जाता है, तो किसानों को राहत मिल सकती है और इस तरह की समस्याएं नहीं आएंगी

Exit mobile version