Site icon Channel 009

बड़ा रैकेट बेनकाब: दिल्ली चुनाव से पहले बांग्लादेशियों के फर्जी वोटर कार्ड बनाने का खुलासा, 11 गिरफ्तार

दिल्ली में चुनाव से पहले पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से भारत में घुसे बांग्लादेशी नागरिकों के एक बड़े रैकेट का पर्दाफाश किया है।

कैसे हुआ खुलासा?

डीसीपी साउथ अंकित चौहान ने बताया कि यह गिरोह फर्जी दस्तावेज तैयार कर बांग्लादेशी नागरिकों को भारतीय पहचान दिलाने में जुटा था। ये फर्जी वेबसाइटों के जरिए आधार कार्ड, वोटर आईडी और अन्य पहचान पत्र बनाते थे।

गिरफ्तार आरोपी

इस रैकेट में शामिल 11 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें दस्तावेज बनाने वाले, तकनीकी विशेषज्ञ, और आधार ऑपरेटर शामिल हैं।

कैसे काम करता था गिरोह?

गिरोह जंगल के रास्तों और एक्सप्रेस ट्रेनों के जरिए बांग्लादेशी नागरिकों को भारत में लाता था। फर्जी पहचान पत्र बनाकर इन्हें भारतीय नागरिकता दिलाने की कोशिश की जा रही थी।

पुलिस की सतर्कता

चुनाव से पहले इस रैकेट का खुलासा करना पुलिस के लिए बड़ी कामयाबी मानी जा रही है। मामले की जांच जारी है।

Exit mobile version