
साइबर क्राइम पुलिस ने दर्ज की एफआईआर

फरीदाबाद के बल्लभगढ़ में एक युवक से टेलीग्राम एप के जरिए संपर्क कर टास्क में निवेश का झांसा देकर 3.72 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। साइबर क्राइम थाना पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कैसे हुई ठगी?
बल्लभगढ़ निवासी अरुण ने शिकायत में बताया कि उन्हें कुछ दिन पहले टेलीग्राम पर एक आईडी से मैसेज आया। इसमें एक वीडियो भेजकर बताया गया कि टास्क के तहत प्रोडक्ट की प्राइजिंग करने पर मुनाफा मिलेगा। अरुण के हामी भरने पर उन्हें एक लिंक और लॉगिन आईडी-पासवर्ड दिया गया।
अरुण ने लिंक पर लॉगिन कर 10 हजार रुपये ट्रांसफर किए। इसके बाद आरोपियों ने बार-बार टास्क के नाम पर अलग-अलग खातों में रुपये ट्रांसफर करने को कहा। अरुण को हर बार निवेश राशि के साथ मुनाफा दिखाया गया।
ठगों ने कैसे भरोसा जीता?
आरोपियों ने कुछ रुपये मुनाफे के साथ अरुण के खाते में ट्रांसफर कर दिए, जिससे उनका भरोसा जीत लिया। इसके बाद 3 लाख 72 हजार 200 रुपये ट्रांसफर करवाए और खाते में 7 लाख 42 हजार 780 रुपये मुनाफा दिखाने लगे।
रिफंड न मिलने पर खुला ठगी का मामला
आरोपियों ने एक और टास्क पूरा करने और 7 लाख 42 हजार 780 रुपये ट्रांसफर करने को कहा। अरुण ने और पैसे न होने की बात कही और रिफंड की मांग की, लेकिन ठगों ने रकम वापस नहीं की। जब अरुण ने अपने दोस्त से यह बात साझा की, तब उन्हें ठगी का एहसास हुआ।
पुलिस जांच जारी
साइबर क्राइम थाना पुलिस प्रवक्ता यशपाल सिंह ने बताया कि आरोपियों के बैंक खातों और अन्य डिटेल्स के आधार पर जांच की जा रही है। पुलिस ने मामले की गहराई से जांच शुरू कर दी है।