Site icon Channel 009

धान खरीदी में फिर गड़बड़ी! कस्तूरा मंडी से गायब 1400 क्विंटल धान

छत्तीसगढ़ के जशपुरनगर जिले में धान खरीदी में एक बार फिर बड़ी गड़बड़ी सामने आई है। दुलदुला विकासखंड के कस्तूरा मंडी से रहस्यमय तरीके से 1400 क्विंटल धान गायब हो गया। किसानों की शिकायत पर प्रशासन ने इस मामले की जांच के लिए 6 सदस्यीय टीम बनाई है। जांच में बड़े घोटाले का खुलासा होने की संभावना जताई जा रही है।

धान खरीदी में हेराफेरी

मिली जानकारी के अनुसार, किसानों ने कुनकुरी के एसडीएम नंदजी पांडे से धान खरीदी में गड़बड़ी की शिकायत की थी। किसानों का आरोप है कि समिति ने वास्तविक से कम धान खरीदकर रिकॉर्ड में अधिक खरीदी दिखा दी। इस पर जिला प्रशासन ने तहसीलदार के नेतृत्व में जांच टीम गठित की। टीम ने कस्तूरा मंडी में खरीदे गए धान के स्टॉक की जांच की।

रकबा बढ़वाने के आरोप

पत्थलगांव क्षेत्र में भी गड़बड़ी के मामले सामने आए हैं। यहां 115 हेक्टेयर जमीन आदिवासी मछुआरा सहकारी समिति को दी गई थी। पवित्रो मोहन बेहरा नामक व्यक्ति पर आरोप है कि मुआवजा लेने के बावजूद पटवारी की मिलीभगत से जमीन का रकबा बढ़वाकर अपने पिता के नाम से धान पंजीकरण करा लिया।

इस दौरान गरमी में उगाए गए पुराने धान को अवैध रूप से बेचने की शिकायत भी हुई है। जांच दल ने मामले की जांच कर ली है, और रिपोर्ट आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version