Site icon Channel 009

उत्तराखंड में बड़ा सड़क हादसा: खाई में गिरी बस, चार की मौत, कई घायल

भीमताल बस हादसा
उत्तराखंड में आज एक बड़ा सड़क हादसा हुआ। अल्मोड़ा से हल्द्वानी जा रही रोडवेज बस भीमताल-रानीबाग मार्ग पर आमडाली के पास अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। हादसे में अब तक चार लोगों की मौत हो चुकी है, जिसमें एक बच्चा भी शामिल है। साथ ही कई यात्री घायल हुए हैं।

बस में 27 यात्री सवार थे
बस में लगभग 27 यात्री सवार थे। खाई में गिरने के बाद यात्री इधर-उधर छिटक गए। सूचना मिलते ही पुलिस, प्रशासन और एसडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंचीं। घायलों को रस्सी की मदद से खाई से बाहर निकालकर सड़क तक लाया गया और फिर इलाज के लिए भीमताल सीएचसी भेजा गया।

रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
घटनास्थल पर अभी भी रेस्क्यू अभियान जारी है। पुलिस और राहत बचाव दल लगातार घायलों को निकालने में जुटे हुए हैं। अब तक 24 यात्रियों को सुरक्षित बचा लिया गया है।

अस्पताल अलर्ट मोड पर
भीमताल हादसे की सूचना मिलते ही सुशीला तिवारी अस्पताल, हल्द्वानी को अलर्ट पर रखा गया। एसपी सिटी नैनीताल डॉ. जगदीश चंद्र ने बताया कि गंभीर घायलों को इलाज के लिए हल्द्वानी के हायर सेंटर भेजा जा रहा है। मौके पर कई एंबुलेंस तैनात हैं और प्रशासन पूरी सतर्कता से काम कर रहा है।

दुखद हादसे में चार मौतें
इस हादसे ने कई परिवारों को गहरे दुख में डाल दिया है। प्रशासन ने मृतकों के परिजनों और घायलों की हरसंभव मदद का आश्वासन दिया है।

Exit mobile version