AIIMS गोरखपुर मेस में खाने से 15 छात्रों की तबीयत बिगड़ी, कालेज में हड़कंप
admin
AIIMS गोरखपुर एक बार फिर मेस की वजह से चर्चा में आ गया है। मंगलवार की रात मेस में खाना खाने के बाद 15 छात्रों की तबीयत अचानक खराब हो गई। इस घटना से कॉलेज में हड़कंप मच गया।
छात्रों को पेट दर्द और उल्टी की शिकायत होने पर तुरंत इमरजेंसी में ले जाया गया। इलाज के बाद 14 छात्रों को हॉस्टल भेज दिया गया, जबकि एक छात्र को अधिक दिक्कत होने के कारण एहतियात के तौर पर इमरजेंसी में रखा गया। फिलहाल उसकी हालत खतरे से बाहर है।
AIIMS प्रशासन ने मेस में जांच की और इसे हल्का फूड प्वाइजनिंग का मामला बताया। अब इस घटना की पूरी जांच माइक्रोबायोलॉजी विभाग करेगा। घटना के बाद मेस की व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं।