कार्रवाई: मुख्य नियंत्रक प्रवर्तन महेन्द्र कुमार शर्मा ने बताया कि जोन-10 में ईकोलोजिकल जोन में स्थित विजयपुरा और आगरा रोड़ ग्राम बगराना में जेडीए ने अवैध निर्माण को रोका।
निर्माणकर्ता पर कार्रवाई: विधानसभा नगर में जेडीए ने अवैध निर्माणकर्ता को सीलिंग की कार्रवाई की। उन्होंने ईटों की दीवारों से चुनवाकर गेटों पर सील चपड़ी लगाकर स्थिति को सुधारा।