Site icon Channel 009

तीन अवैध कॉलोनियों पर चला पीला पंजा: जेडीए ने किया कार्रवाई

समर्थन: जयपुर विकास प्राधिकरण ने सोमवार को जोन-10 में निजी खातेदारी करीब 10 बीघा कृषि भूमि पर 03 नवीन अवैध कॉलोनियों को प्रारंभिक स्तर पर ही ध्वस्त किया। जेडीए ने जिला जयपुर में करीब 03 बीघा निजी खातेदारी कृषि भूमि पर बिना अनुमति व स्वीकृति के बने बेसमैंट 04 मंजिला अवैध बिल्डिंग को सीलिंग की कार्रवाई की।

कार्रवाई: मुख्य नियंत्रक प्रवर्तन महेन्द्र कुमार शर्मा ने बताया कि जोन-10 में ईकोलोजिकल जोन में स्थित विजयपुरा और आगरा रोड़ ग्राम बगराना में जेडीए ने अवैध निर्माण को रोका।

निर्माणकर्ता पर कार्रवाई: विधानसभा नगर में जेडीए ने अवैध निर्माणकर्ता को सीलिंग की कार्रवाई की। उन्होंने ईटों की दीवारों से चुनवाकर गेटों पर सील चपड़ी लगाकर स्थिति को सुधारा।

Exit mobile version