

मंडावा कस्बे में पुलिस और प्रशासन ने चाइनीज मांझे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। मंडावा पुलिस थाने के एसएचओ, तहसीलदार और नगरपालिका ईओ की टीम ने 1500 से ज्यादा चाइनीज मांझे की चरखियां जब्त की हैं। यह कार्रवाई वार्ड 21 स्थित चिरंजीलाल तोलासरिया हवेली से की गई।