Site icon Channel 009

CG Crime: ज्वेलरी शॉप में चोरी, बदमाश 10 अंगूठी लेकर फरार

दुर्ग के गयानगर स्थित बालाजी ज्वेलरी शॉप में दिन दहाड़े चोरी की वारदात हुई। बाइक सवार दो युवक ज्वेलरी शॉप पर पहुंचे और दुकानदार से सोने की अंगूठी दिखाने को कहा। दुकानदार ने उन्हें 10 सोने की अंगूठियां दिखाई, जिनकी कीमत करीब 3 लाख रुपये थी।

चोरी करने के बाद दोनों युवक अंगूठियां लेकर मौके से फरार हो गए। घटना के बाद पुलिस ने नाकेबंदी की और आसपास के सीसीटीवी कैमरों को चेक किया, लेकिन आरोपी भागने में सफल रहे। दुर्ग के सीएसपी चिराग जैन ने बताया कि पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है और मामले की जांच जारी है।

दुर्ग कोतवाली पुलिस ने पेट्रोलिंग टीम को सक्रिय किया और संभावित रास्तों पर नाकेबंदी की। आरोपियों को जल्द पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं।

Exit mobile version