पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। परिजनों ने शव को स्कूल के प्रबंधक जामवंत शर्मा का बताया, क्योंकि उनके चप्पल पास में मिले थे। परिजनों का दावा है कि जलता शव उनके परिवार के सदस्य का है।
पुलिस और फोरेंसिक टीम ने घटना स्थल का मुआयना किया। ASP ओपी सिंह के अनुसार, इस घटना की जांच जारी है। प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, प्रबंधक जामवंत शर्मा सुबह करीब पांच बजे अपने घर से बाहर निकले थे और उनका शव स्कूल के खंडहर में पाया गया। घटनास्थल से उनका एटीएम कार्ड और चप्पल भी बरामद हुआ है। पुलिस परिजनों से पूछताछ कर रही है।