Site icon Channel 009

15 जनवरी तक कराएं पेंशन सत्यापन, नहीं तो रुकेगी राशि

धौलपुर: समाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं के लाभार्थियों को 15 जनवरी तक अपना पेंशन सत्यापन करवाना जरूरी है, अन्यथा उनकी पेंशन राशि रुक सकती है।

जिले में कुल 41,884 लाभार्थियों का पेंशन सत्यापन अभी तक नहीं हुआ है। इनमें से ब्लॉक बाड़ी में 8,779, ब्लॉक बसेड़ी में 5,292, ब्लॉक धौलपुर में 9,399, ब्लॉक राजाखेड़ा में 7,338, ब्लॉक सरमथुरा में 4,187 और ब्लॉक सैंपऊ में 7,370 लाभार्थियों का सत्यापन बाकी है।

लाभार्थी अपना पेंशन सत्यापन ई-मित्र केन्द्र, ई-मित्र कियोस्क-बायोमैट्रिक, एंड्रॉइड मोबाइल ऐप के माध्यम से या संबंधित अधिकारी के जरिए आधार से जुड़े मोबाइल पर ओटीपी प्राप्त कर करा सकते हैं।

Exit mobile version