राजस्थान में 29 जनवरी को गांव बंद आंदोलन किया जाएगा। जोधपुर में पावटा किसान भवन में आयोजित पत्रकार वार्ता में किसान महापंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामपाल जाट ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि राज्य के 45,537 गांवों को इस आंदोलन में शामिल होने के लिए ग्राम सभाओं के माध्यम से आह्वान किया जा रहा है।
गांव बंद का उद्देश्य:
- ग्रामीण अपने उत्पाद गांव में ही रख सकें।
- व्यापारी और खरीदार गांव में आकर उत्पाद खरीदें।
- किसान अपने उत्पाद का मूल्य खुद तय करें।
- यह आंदोलन पूरी तरह से किसानों की स्वेच्छा पर आधारित होगा।
जनजागरण अभियान:
महापंचायत की ओर से पूरे राज्य में जनजागरण अभियान चलाया जाएगा। इसके तहत किसानों को गांव बंद का उद्देश्य और महत्व समझाया जाएगा।
पहले चरण में शामिल जिले:
जोधपुर के साथ चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, उदयपुर, जैसलमेर, बाड़मेर, जालोर, सिरोही, ब्यावर, दूदू, अलवर, खैरथल-तिजारा, कोटपूतली-बहरोड़ और जयपुर जैसे जिलों में महापंचायतें आयोजित होंगी।
किसानों का सहयोग:
युवा प्रदेशाध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद चौधरी और जोधपुर संभाग अध्यक्ष नाथूराम ने बताया कि यह आंदोलन पूरी तरह से किसानों की भागीदारी और समर्थन पर आधारित होगा।