Site icon Channel 009

बस्तर के डॉ. मूर्ति बने ऑल इंडिया बैडमिंटन चैंपियन, जीता स्वर्ण पदक

छत्तीसगढ़ का नाम किया रोशन:
नई दिल्ली में 3 से 8 जनवरी तक आयोजित अखिल भारतीय सिविल सेवा बैडमिंटन प्रतियोगिता 2024-25 में बस्तर के डॉ. बी. प्रकाश मूर्ति और कवर्धा के डॉ. सुदेश तिवारी ने 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के पुरुष युगल मुकाबले में छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व किया। फाइनल में इस जोड़ी ने आरएसबी अहमदाबाद के अशोक दबास और कोचीन के रूपेश केपी को सीधे सेटों में हराकर स्वर्ण पदक जीता।


कड़ी प्रतिस्पर्धा के बावजूद जीत:
6 दिनों तक चली इस प्रतियोगिता में डॉ. मूर्ति और डॉ. तिवारी ने प्री-क्वार्टर फाइनल में एआईसीएस की चौथी वरीयता प्राप्त महाराष्ट्र सचिवालय की जोड़ी को हराया। सेमीफाइनल में उन्होंने द्वितीय वरीयता प्राप्त आसाम सचिवालय की बिष्णु डेका और प्रांजल पांगिंग की जोड़ी को मात दी।


गोल्ड मेडल से सम्मानित:
डॉ. मूर्ति ने बताया कि राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में अनुभवी खिलाड़ियों से कड़ी प्रतिस्पर्धा मिलती है। विजेता बनने पर उन्हें गोल्ड मेडल पहनाकर और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया।


सफलता का श्रेय:
डॉ. मूर्ति ने अपनी सफलता का श्रेय मां दंतेश्वरी, ईश्वर की कृपा, माता-पिता के आशीर्वाद, धर्मपत्नी और साथी खिलाड़ियों के सहयोग को दिया। उनकी इस जीत पर परिवार, मित्रों और खिलाड़ियों ने बधाई दी।

छत्तीसगढ़ और बस्तर के लिए गर्व का क्षण!

Exit mobile version