

बरेली: बरेली कचहरी पर शुक्रवार को एक वरिष्ठ अधिवक्ता राजाराम सोलंकी पर बाइक सवार बदमाशों ने दिनदहाड़े फायरिंग कर दी, लेकिन वह बाल-बाल बच गए। गोली की आवाज सुनते ही अन्य अधिवक्ता मौके पर पहुंचे और चार आरोपियों को पकड़कर उनकी जमकर पिटाई कर दी। एक आरोपी मौके से फरार हो गया। पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है।