Site icon Channel 009

कन्नौज में मंदिर-मजार विवाद, मंत्री असीम अरुण ने कहा- ऐतिहासिक स्थल की जांच कराई जाएगी

कन्नौज के ठठिया थाना क्षेत्र के उमरन गांव में मंदिर और मजार के बीच विवाद सामने आया है। योगी सरकार के मंत्री असीम अरुण ने इस मामले में हस्तक्षेप करते हुए कहा कि एएसआई से जांच कराई जाएगी। उन्होंने बताया कि इस ऐतिहासिक टीले को लेकर ग्रामीणों से बातचीत की और राजस्व अभिलेखों की जांच की। मंत्री ने यह भी कहा कि जो लोग इस स्थल को नुकसान पहुंचा रहे हैं, उनके खिलाफ जांच होगी।

यह विवाद उस समय बढ़ा जब विशेष समुदाय के लोगों ने मंदिर की मूर्तियों को हटा कर मजार बना लिया। 20-25 साल पहले कुछ लोग यहां बस गए थे और धीरे-धीरे गांव में समस्याएं पैदा होने लगीं। जब टीले के ऊपर लगे जंगल को काटा गया, तो वहां मजार की जानकारी सामने आई। इसके बाद विशेष समुदाय के लोगों ने टीले पर अपनी कब्जेदारी जताई और पथराव भी किया।

मंत्री असीम अरुण ने कहा कि टीले का पुरातत्व विभाग से उत्खनन कराया जाएगा ताकि इसके बारे में पूरी जानकारी मिल सके। इस ऐतिहासिक स्थल को संरक्षित किया जाएगा और अवैध खनन करने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version