Site icon Channel 009

खेत की डिग्गी में डूबने से देवर-भाभी की मौत, दो दिन से थे लापता

बीकानेर के जामसर थाना क्षेत्र में खेत में बनी पानी की डिग्गी में डूबने से गुरुवार देर रात एक महिला और पुरुष की मौत हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को बाहर निकालकर पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। शुक्रवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए।

घटना का विवरण
जामसर थाने के हवलदार आनंद सिंह ने बताया कि घटना बदरासर के चक तीन बीएचएम की है। डिग्गी में डूबने से 26 वर्षीय बीरबल सिंह (पुत्र शैतान सिंह राजपूत) और 36 वर्षीय पूनम कंवर (पत्नी कालू सिंह राजपूत) की मौत हो गई। दोनों का रिश्ता देवर-भाभी का था।

कैसे हुआ हादसा?
परिजनों के अनुसार, पूनम बकरियां चराने रोही गई थी। लौटते समय वह खेत की डिग्गी से पानी लेने रुकी। इसी दौरान उसका पैर फिसलने से वह डिग्गी में गिर गई। बीरबल ने उसे देखा और बचाने के लिए डिग्गी में कूद गया। डिग्गी में पानी ज्यादा होने की वजह से दोनों की डूबने से मौत हो गई।

दो दिन से थे गायब
पूनम और बीरबल दो दिन से लापता थे। परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की तो आसपास के बच्चों ने बताया कि पूनम को डिग्गी से पानी लेते देखा गया था। बाद में पूनम की चप्पलें डिग्गी के पास मिलीं। ग्रामीणों की मदद से डिग्गी में तलाश करने पर दोनों के शव मिले।

कोई शंका नहीं
पुलिस ने मृतकों के परिजनों को सूचना दी। परिजनों ने किसी प्रकार की शंका जाहिर नहीं की। पुलिस ने कहा कि मौत की सही वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पता चलेगी।

Exit mobile version