Site icon Channel 009

जयपुर: जेडीए जल्द लॉन्च करेगा फार्म हाउस योजना, 45 बीघा जमीन में बनेंगे फार्म हाउस

जयपुर विकास प्राधिकरण (जेडीए) सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाकर आवासीय और फार्म हाउस योजनाएं बना रहा है। जेडीए के अनुसार, पिछले चार महीनों में 600 बीघा सरकारी जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया है।

गोविंद विहार योजना का उदाहरण
गोविंदपुरा (रोपाड़ा) में जेडीए ने गोविंद विहार आवासीय योजना बनाई है। यहां कई वर्षों से अतिक्रमण था, जिसे हटाकर जमीन को साफ किया गया। जेडीए अधिकारियों का दावा है कि इन 600 बीघा जमीन की कीमत करीब 2000 करोड़ रुपए है।

जमीन पर सुरक्षा और योजना की तैयारी
जेडीसी आनंदी ने बताया कि अतिक्रमण हटाने के बाद जमीन की तारबंदी करवाई जा रही है और नई योजनाओं की प्लानिंग की जा रही है।

फार्म हाउस योजना की तैयारी
हाल ही में जयरामपुरा गांव में 45 बीघा जमीन से अतिक्रमण हटाया गया है। जेडीए इस जमीन पर जल्द ही फार्म हाउस योजना लॉन्च करेगा।

अन्य जगहों पर भी अतिक्रमण हटाया गया
जेडीए ने चौमूं के अनंतपुरा, नेवटा, खटवाड़ा, मालवीय नगर पुलिया के पास जेडीए स्वामित्व वाली जमीन, और महल रोड पर सेंट्रल स्पाइन योजना-ए ब्लॉक सहित कई स्थानों से अतिक्रमण हटाया है।

Exit mobile version