सीकर: सांड के हमले से छात्र गंभीर घायल, टूटी पसलियां और फेफड़े में चोट
admin
सीकर शहर में आवारा पशुओं का आतंक बढ़ता जा रहा है। शुक्रवार को ट्यूशन से लौट रहे एक छात्र पर सांड ने हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
क्या हुआ हादसा?
वार्ड 19 के चांदपोल गेट निवासी विनोद शर्मा (18) शाम करीब 6:30 बजे ट्यूशन से लौट रहा था। कल्याण गुरुद्वारे के पास उसकी बाइक अचानक एक सांड से टकरा गई। सांड ने हमला कर अपने सींग विनोद के सीने में घुसा दिए।
इलाज और स्थिति
स्थानीय लोगों ने विनोद को तुरंत एसके अस्पताल पहुंचाया। वहां डॉक्टर संदीप सरावगी ने ट्यूब डालकर इलाज किया। विनोद के पिता करणदीप ने बताया कि सांड का सींग उसके सीने में करीब तीन इंच अंदर तक घुस गया, जिससे तीन पसलियां टूट गईं और फेफड़ा पंचर हो गया।
नगर परिषद पर सवाल
इस घटना ने नगर परिषद की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। आवारा पशुओं का बढ़ता आतंक शहरवासियों के लिए बड़ा खतरा बनता जा रहा है।