Site icon Channel 009

जयपुर: साइबर ठग गिरोह का भंडाफोड़, ई-मित्र आईडी के नाम पर 15 लाख की ठगी, चार गिरफ्तार

जयपुर की शिप्रापथ थाना पुलिस और साइबर सैल ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए ई-मित्र की आईडी देने के नाम पर फर्जी कॉल सेंटर चलाकर 15 लाख रुपए ठगने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

गिरफ्तार आरोपी और बरामद सामान
गिरफ्तार किए गए आरोपियों में दीपक बलाई (सोडाला), संजय मेघवाल (टोंक), नंदवीर सैनी (मानसरोवर), और विनोद बैरवा (मालपुरा) शामिल हैं। पुलिस ने इनके पास से 9 मोबाइल फोन, 13 कंप्यूटर, 1 लैपटॉप, वाईफाई डिवाइस, बायोमेट्रिक मशीन और 78 हजार रुपए नकद जब्त किए हैं।

कैसे करते थे ठगी?
यह गिरोह पिछले छह महीनों से विक्रमादित्य मार्ग स्थित एक अपार्टमेंट में समाज सेवा केंद्र के नाम से फर्जी कॉल सेंटर चला रहा था।

कितने लोग ठगे गए?
कॉल सेंटर के जरिए करीब 500 लोगों से 15 लाख रुपए से अधिक की ठगी की गई है।

पुलिस की कार्रवाई
पुलिस ने साइबर शील्ड अभियान (2-31 जनवरी) के तहत यह कार्रवाई की। कॉल सेंटर पर छापेमारी के दौरान ऑनर और अन्य वर्कर वहां नहीं मिले। उनकी तलाश जारी है। डीसीपी (साउथ) दिगंत आनंद ने बताया कि आरोपी लोगों को झांसे में लेकर रजिस्ट्रेशन फीस और कैशबैक का लालच देते थे।

पुलिस की अपील
पुलिस ने जनता से अपील की है कि अनजान कॉल्स और ई-मित्र जैसी योजनाओं से जुड़े किसी भी संदिग्ध प्रस्ताव से सतर्क रहें।

Exit mobile version