Site icon Channel 009

ओबीसी आरक्षण पर बड़ा विवाद: साय सरकार ने छीने हक और अधिकार, बोले दीपक बैज

सीजी न्यूज: अनुसूचित क्षेत्रों में अब ओबीसी आरक्षण लगभग खत्म हो गया है। पहले ओबीसी के लिए आरक्षित सीटों को अब सामान्य सीट घोषित कर दिया गया है।

बीजेपी पर आरोप

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने शुक्रवार को कांग्रेस भवन में प्रेसवार्ता के दौरान बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि भाजपा ने षड्यंत्रपूर्वक ओबीसी वर्ग का आरक्षण कम कर दिया है। इसके चलते ओबीसी उम्मीदवार अब चुनाव लड़ने से वंचित हो रहे हैं।

ओबीसी आरक्षण खत्म

बैज ने बताया कि भाजपा सरकार ने स्थानीय निकाय चुनावों में आरक्षण प्रक्रिया में दुर्भावनापूर्ण बदलाव किए हैं। इसके कारण प्रदेश के 16 जिला पंचायत और 85 जनपदों में ओबीसी के लिए आरक्षित 25 प्रतिशत सीटें खत्म हो गई हैं। अब ये सीटें सामान्य घोषित कर दी गई हैं।

आरक्षित वर्ग को बड़ा नुकसान

साय सरकार के संशोधनों से अनुसूचित क्षेत्रों में जिला पंचायत, जनपद सदस्य और पंचों के पद, जो पहले ओबीसी के लिए आरक्षित थे, अब सामान्य कर दिए गए हैं। बैज ने कहा कि बस्तर और सरगुजा संभाग में इस फैसले से आरक्षित वर्ग को भारी नुकसान हुआ है।

आरक्षण पर डकैती का आरोप

दीपक बैज ने कहा, “साय सरकार ने ओबीसी के हक और अधिकारों में डकैती की है।”

प्रेसवार्ता में उपस्थित नेता

इस दौरान कई कांग्रेस नेता मौजूद रहे, जिनमें शहर जिला अध्यक्ष सुशील मौर्य, पूर्व विधायक रेखचंद जैन, निगम अध्यक्ष कविता साहू, नेता प्रतिपक्ष उदयनाथ जेस, सुभाष गुलाटी, उपनेता प्रतिपक्ष राजेश राय, महिला कांग्रेस अध्यक्ष लता निषाद, चंपा ठाकुर, महामंत्री जाहिद हुसैन, महेश द्विवेदी और जावेद खान शामिल थे।

Exit mobile version