Site icon Channel 009

विश्व हिंदी दिवस पर प्रतियोगिताओं का आयोजन, हिंदी के वैश्विक प्रचार-प्रसार पर जोर

शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय में शुक्रवार को विश्व हिंदी दिवस के अवसर पर कई गतिविधियों का आयोजन किया गया। इनमें व्याख्यान, भाषण, आलेख वाचन, कविता पाठ, और पोस्टर प्रतियोगिताएं शामिल थीं।

महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. सरोज गुप्ता ने कहा कि हिंदी भाषा तेजी से प्रगति कर रही है। आज 130 देशों में हिंदी का अध्ययन और अध्यापन किया जा रहा है, जो हमारे लिए गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि हमें अपनी भाषा को लेकर किसी प्रकार की झिझक से बचना चाहिए और अपने हस्ताक्षर हिंदी में करने की शुरुआत करनी चाहिए। हिंदी वह भाषा है जो लोगों को भावनात्मक रूप से जोड़ती है। इसका प्रचार-प्रसार करना हम सबकी जिम्मेदारी है।

विशिष्ट अतिथियों में प्राध्यापक डॉ. गोपा जैन, हिंदी विभाग की अध्यक्ष डॉ. रंजना मिश्रा, और रसायन शास्त्र विभाग की प्राध्यापक डॉ. इमराना सिद्दीकी ने भी अपने विचार साझा किए।

प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों ने अपनी प्रस्तुतियों से सभी का मन मोह लिया। कार्तिक जैन, रुद्र प्रताप और उनके साथियों ने सरस्वती वंदना और लोकगीत प्रस्तुत किए, जो सभी को बहुत पसंद आए। सुनीता गौड़ की लोकगीत प्रस्तुति ने सभागार में उत्साह भर दिया।

भाषण प्रतियोगिता में उमाकांत कटारे ने कहा कि जैसे हम अपने माता-पिता का सम्मान करते हैं, वैसे ही हमें अपनी भाषा का भी सम्मान करना चाहिए।

कार्यक्रम का संचालन डॉ. वसुंधरा गुप्ता ने किया और आभार डॉ. सबीहा ताबीर ने व्यक्त किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक और विद्यार्थी मौजूद रहे।

Exit mobile version